शनि देव आरती ,Shani Aarti In Hindi
शनि देव जी को शनिवार के दिन बहुत उपयोगी है शनिवार को शनि आरती का पाठ करने से आपको शनि देव जी की कृपा मिलती है और सारे दुःख दर्द दूर हो जाते है ।
श्री शनि देव जी आरती का पाठ बहुत ही सरल है। श्री शनि आरती उतना ही प्रभावशाली है जितना हनुमान आरती है । श्री शनि देव की पूजा अर्चना तथा इनका
आरती करने से हमारे जीवन की कठिनाइयां दूर होती है। शनि ग्रह को जीवन काल का सबसे प्रभावशाली ग्रह माना जाता है ।
जब हमारे जीवन में शनि साढ़ेसाती या
शनि महादशा का प्रभाव हो जाता है तो ग्यानी या पंडित लोग शनि आरती का पाठ करने की सलाह देते हैं। शनि देव जी का प्रसन्न होना ही हमारे जीवन की
सफलता का रहस्य हो सकता है । शनिवार का दिन शनि देव का होता है । इस दिन शनि जी की पूजा प्रवल तरीके से की जाती है।
शनि देव आरती
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी
सूरज के पुत्र प्रभु चाय महतारी.
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी .
श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धरी,
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी .
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी .
कृत मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी.
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी .
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ,
मोदक मिष्टान पैन चढ़त है सुपारी.
लोहा टिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी.
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ,
देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी ,
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण है तुम्हारी .
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी.
Shani Dev is considered the most dangerous planet in all planets. If a person lives a good age, then he has to go through the
state of Saturn three times in life. For the first time, he plays with the man, the second time he brings the earthquake and
destroys his entire wealth for the third time.
That is why all
Shani Dev Aarti attempts to keep calm. Anybody can fast
on Saturday and if it is done by Shravan month on Saturdays then it is best. To do this fast, you have to take care of
some special things that you can do with the help of an experienced person.
Read Shani Chalisa in hindi
here